TOP 10 BEST PLACES TO VISIT IN VARANASI (BANARAS)
TOP 10 BEST PLACES TO VISIT IN VARANASI (BANARAS)
वाराणसी भारत के सबसे पुराने शहरों मे से एक है | यह अपने आध्यात्मिक एवं धार्मिक महत्व के लिए विश्व प्रसिद्ध है | वाराणसी को बनारस , काशी , शिव की नगरी तथा और भिन्न भिन्न नामों से भी जाना जाता है |बनारस मात्र एक शहर ही नहीं वरन एक Feeling है |बनारस सदैव से ही घुमंतुओं के आकर्षण का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है | तो चलिए आज बात करते है उत्तर प्रदेश मे स्थित सांस्कृतिक राजधानी बनारस शहर की | आज हम आपको बनारस मे स्थित ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आपको जरूर Visit करना चाहिए ।
PLACES TO VISIT IN VARANASI (BANARAS)
- अस्सी घाट -
बनारस अपने घाटों के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है , इस शहर के हर एक घाट की अपनी विशेषता है , जो आपको ,आपके जीवन की सबसे बेहतरीन feeling दे सकती है | इनमे ही एक प्रमुख घाट है अस्सी घाट | तो जब भी वाराणसी आए तो अस्सी घाट जरूर घूमें |
- दशाश्वमेध घाट-
वाराणसी के घाटों मे दशाश्वमेध घाट का अपना एतिहासिक एवं धार्मिक महत्व है| इस घाट की गंगा आरती आपका मन मोह लेगी | बहुत बड़ी संख्या मे श्रद्धालु शाम को उपस्थित होते है और गंगा आरती के मनमोहक दृश्य का लाभ उठाते है |
- काशी विश्वनाथ मंदिर -
यह मंदिर वाराणसी के प्रसिद्ध मंदिरों मे से एक है | जब भी इस आध्यात्मिक नगरी मे आए तो काशी विश्व नाथ मंदिर का दर्शन जरूर करें |अगर सावन के महीने मे आप आ रहे है तो आपको दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ सकता है |
- सारनाथ -
भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश यही दिया था | यह स्थान बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है | यह स्थान आपके मन को शांति से भर देगा | वाराणसी मे जब भी आए तो सारनाथ को जरूर VISIT करें |
- लहरतारा -
इस स्थान को कवि कबीरदास जी की जन्म स्थली माना जाता है | लहरतारा एक शांतिपूर्ण एवं रमणीक स्थल है , तथा पास ही कबीरदास जी का एक पुराना मंदिर है |
- दुर्गामन्दिर -
यह माँ दुर्गा का एक बहुत ही विशाल तथा प्रसिद्ध मंदिर है इसके पास ही एक कुंड भी है जो की दुर्गाकुंड नामक स्थान पर स्थित है , या इसी कुंड के नाम पर इस स्थान को दुर्गाकुण्ड नाम से जाना जाता है |
- भारतमाता मंदिर -
वाराणसी RAILWAY STATION के पास ही स्थित इस मंदिर मे भारत माता की जमीन पर लेटी प्रतिमा है | तो बनारस आने पर इस स्थान को भी विज़िट करना ना भूलें |
- राम नगर का किला -
यह किला सन 1740 मे निर्मित हुआ था | इस किले का दुर्ग तथा इसका संग्रहालय बनारस के इतिहास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | यह किला गंगा नदी के पूर्वी तट पर स्थित है | यह किला शुरू से ही यात्रियों के आकर्षण का केंद्र रहा है |
- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय -
इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1916 मे हुई थी | यह विश्वविद्यालय भारत के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों मे से एक है |
इस विश्व विद्यालय के बीचों -बीच मे एक भगवान शिव का मंदिर भी है जो VT ( VISHWANATH TEMPLE) के नाम से प्रसिद्ध है | यह विश्वविद्यालय हरे पेड़ पौधों से भरा है | जिससे यहाँ का enivironment
बहुत ही शुद्ध रहता है | तो जब भी बनारस आए तो इस यूनिवर्सिटी को जरूर विज़िट करें |
- संकट मोचन मंदिर -
यह मंदिर हनुमान जी का मंदिर है , जो वाराणसी मे दुर्गा कुंड के पास स्थित है , इस स्थान का अपना धार्मिक महत्व है | तो इस मंदिर का दर्शन करना ना भूलें |
काल भैरव बाबा मंदिर-
काल भैरव बाबा को वाराणसी का कोतवाल कहा जाता है जो भी वाराणसी आता है तो वह इनका दर्शन अवश्य करता है ।
तो जब भी बनारस आए तो काल भैरव बाबा का दर्शन करना ना भूले ।