gazal- labo pe pyar ki kahani rakhna by sitam

June 04, 2021 ・0 comments

लबों पे प्यार की कहानी रखना 

gazal- labo pe pyar ki kahani rakhna by sitam


लबों पे प्यार की कहानी रखना
गमें दरिया में हरदम रवानी रखना

इश्क़ तो खुशबुओं का सफ़र है
दिल के कमरे में रातरानी रखना


मरना बहुत मुश्किल नहीं होता
जीना है तो जिंदगानी रखना


यादों का मरुस्थल डूब जाएगा
एक कतरा ही आंखों में पानी रखना


जिंदगी होटल की तरह न लगने लगे
यादें कुछ नई कुछ पुरानी रखना

SITAM

नाम सितम
जिला ग़ाज़ीपुर

Post a Comment

boltizindagi@gmail.com

If you can't commemt, try using Chrome instead.