gazal- labo pe pyar ki kahani rakhna by sitam
लबों पे प्यार की कहानी रखना
गमें दरिया में हरदम रवानी रखना
इश्क़ तो खुशबुओं का सफ़र है
दिल के कमरे में रातरानी रखना
मरना बहुत मुश्किल नहीं होता
जीना है तो जिंदगानी रखना
यादों का मरुस्थल डूब जाएगा
एक कतरा ही आंखों में पानी रखना
जिंदगी होटल की तरह न लगने लगे
यादें कुछ नई कुछ पुरानी रखना
दिल के कमरे में रातरानी रखना
मरना बहुत मुश्किल नहीं होता
जीना है तो जिंदगानी रखना
यादों का मरुस्थल डूब जाएगा
एक कतरा ही आंखों में पानी रखना
जिंदगी होटल की तरह न लगने लगे
यादें कुछ नई कुछ पुरानी रखना
SITAM
नाम सितम
जिला ग़ाज़ीपुर