Prathna me badi shakti hai by Anita Sharma
प्रार्थना में बड़ी शक्ति है
प्रार्थना में बड़ी शक्ति है ,
विश्वास ईश पर अटल हो।
*
समर्पित तन-मन पूर्ण हो,
हर कार्य समर्पित हरि चरणों में।
*
प्रार्थना के साथ शृद्धा हो ,
ईश पर विश्वास सच्चा हो।
*
सत्य,समर्पण और भक्ति हो,
अभीष्ट की तड़प उच्च हो।
*
हर लेते हर कष्ट प्रभु तब,
जब प्रार्थना शक्ति की पराकाष्ठा हो।।
*
!प्रार्थना में बड़ी शक्ति है!!
--अनिता शर्मा झाँसी
---मौलिक रचना