दूसरा विकल्प ज्यादा पसंदीदा है-जितेंद्र कबीर

 दूसरा विकल्प ज्यादा पसंदीदा है

दूसरा विकल्प ज्यादा पसंदीदा है-जितेंद्र कबीर
सोशल  मीडिया के दुनिया में

आगमन के बाद 

आ गई है हम सबके हाथ

एक शक्ति...


- बड़ी से बड़ी हस्ती तक पहुंच बनाकर

उससे कुछ अच्छा सीख पाने की,

साथ ही उसकी उपलब्धियों पर सवाल उठाकर

उसकी प्रतिष्ठा धूमिल कर पाने की भी,

दुर्भाग्यवश दूसरा विकल्प पसंदीदा है

ज्यादातर लोगों का।


- कोई भी खबर या सूचना त्वरित गति से

जन-जन तक पहुंचाने की,

साथ ही किसी भी खबर या सूचना को 

तोड़-मरोड़ कर अपना हित साध जाने की भी,

दुर्भाग्यवश दूसरा विकल्प पसंदीदा है

ज्यादातर लोगों का।


- ज्ञान के सागर का मंथन करके सारी दुनिया

अपनी मुट्ठी में कर पाने की,

साथ ही फालतू के ऊल-जलूल कंटेंट देखकर

सारा समय व्यर्थ में गंवाने की भी,

दुर्भाग्यवश दूसरा विकल्प पसंदीदा है

ज्यादातर लोगों का।


- मानवता के भले की खातिर अच्छे विचार

सारी दुनिया तक पहुंचाने की,

साथ ही अतिवादी मानसिकता के शिकार होकर

सब जगह मजहबी खुमार फैलाने की भी,

दुर्भाग्यवश दूसरा विकल्प पसंदीदा है

ज्यादातर लोगों का।

    जितेन्द्र 'कबीर'
साहित्यिक नाम - जितेन्द्र 'कबीर'
पता - जितेन्द्र कुमार गांव नगोड़ी डाक घर साच तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश
संपर्क सूत्र - 7018558314

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url