Purana waqt laut aaye to achha hai by Jitendra Kabir
पुराना वक्त लौट आए
तो अच्छा है
लगभग दो वर्षों बाद
सुनसान पड़े गलियारों
और इमारतों में
अब जाकर कहीं उनके बाशिंदे
चहचहाने लगे हैं,
लगभग दो वर्षों बाद
बे-आवाज, निर्जीव से पड़े
स्कूल के डेस्क अब जाकर कहीं
खटखटाने लगे हैं,
लगभग दो वर्षों बाद
बच्चे फिर से सुबह जल्दी उठकर
स्कूल जाने की कवायद
अपनाने लगे हैं,
लगभग दो वर्षों बाद
बच्चों की आंखें, दिमाग और
आदतें खराब करने वाली
इस ऑनलाइन पढ़ाई के दिन
जाने लगे हैं,
अब यह कोरोना भी
इस देश से चला जाए तो अच्छा है,
लोगों का सामान्य जनजीवन
पटरी पर आ जाए तो अच्छा है,
सबसे मिलकर मौज मनाने का
पुराना वक्त लौट आए तो अच्छा है।