जब वक्त थम सा गया-जयश्री बिरमी
مارس 26, 2022 ・0 comments ・Topic: Jayshree_birmi poem
जब वक्त थम सा गया
एक बार ही मिली नजरें तो दिल उसी पर आ गयामिलने के लिए उसी से दिल बेताब होने लगा
ख्वाबों में भी वही खयालों में भी वही
लेकिन अब ढूंढना उसे मेरा एक ही काम ही रह गया
वही आंखे,वही अदाएं ,सरका दुपट्टा संभालने की
दिखती थी वहीं हर शहर,हर गली
हर पल हर घड़ी ही
छाई रहती थी मेरे ही खयालों में
दिखती नहीं थी कहीं
क्या करूं कहां ढूंढू उसे मेरे खयालों की रानी को
अब तो सहना ही मुश्किल था इस जुदाई को
और वह मंजर आ ही गया जब देखा उसे नहाते हुए झरने पर
आंखें जम गई वहीं और दिल थम गया कहीं
लगा था अब तो वक्त ही थम सा गया था
और अरमानों में हालचल सी आ गई थी
जयश्री बिरमी
अहमदाबाद
إرسال تعليق
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.