कविता-प्रशासनिक स्तरों पर जवाबदेही ज़रूरी

أبريل 30, 2022 ・0 comments

कविता-प्रशासनिक स्तरों पर जवाबदेही ज़रूरी

एड किशन भावनानी
हर प्रशासकीय पद की ज़वाबदेही
व्यवहारिक रूप से ज़रूरी है
कागजों में दर्ज ज़वाबदेही को
धरातल पर वास्तविक लाना ज़रूरी है

हर स्तर पर होगी अगर वास्तविक ज़वाबदेही
उस स्तर का पदासीन बच नहीं पाएगा
फ़ाइल उसके स्तर से आगे कैसे गई
ज़वाब के दायरे में लाना ज़रूरी है

मीडिया में हाई प्रोफाइल केस हमने देखे
एक दूसरे स्तर का बचाव करते भी देखें
चोर चोर मौसेरा भाई कहावत भी देखें
समझते हैं नीचे से ऊपर आई कारगुज़री है-4

इसलिए सीएम ने कहा ज़वाबदेही
पर व्यवहारिक नहीं वास्तविक कार्यवाही
हर स्तर पर दोषी को किए का
वास्तविक दंड देना ज़रूरी है-4

-लेखक- कर विशेषज्ञ, स्तंभकार,कानूनी लेखक,चिंतक कवि एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र

إرسال تعليق

boltizindagi@gmail.com

If you can't commemt, try using Chrome instead.