कविता –रक्तदान महादान kavita - raktdan mahadan
يونيو 13, 2023 ・0 comments ・Topic: kishan bhavnani poem
विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून 2023 के उपलक्ष में मानव को रक्तदाता बनने के लिए प्रेरित करने पर आधारित यह कविता है क्योंकि रक्त से घायल या बीमार मनुष्य का जीवन बचाया जा सकता है इसीलिए रक्तदान महादान है।
भावनानी के भाव
रक्तदान महादान
रक्तदान से बड़ा न कोई दानमानवता की इंसानियत ही शान
रक्त बचाता है घायलो की जान
रक्तदान महादान
रक्तदानी का जग करे सम्मान
दान व्यर्थ नहीं जाता मिलता है वरदान
विपरीत स्वास्थ्य में रक्त बचाता है जान
रक्तदान महादान
सर्वधर्म मानव सेवा यही रखना ध्यान
मानवता की मानवता ही पहचान
रक्तदान में धर्म की नहीं कोई पहचान
रक्तदान महादान
रक्तदान जाया न जाए करना ध्यान
रक्तदान बिक न पाए रखना ध्यान
कालाबाजारी न हो इसका रखना ध्यान
रक्तदान महादान
रक्तदान से ही मिलता है जीवनदान
मानव तब कहलाता है सबसे महान
रक्तदाता का सारे जग में करते गुणगान
रक्तदान महादान
إرسال تعليق
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.