Gazal huwa ghatak corona by brijesh sinha
ग़ज़ल -हुआ घातक करोना,
हुआ घातक करोना,यार कब इसको हरायेंगे, |
अगर अब भी नहीं सतर्क होये, मारे जाएँगे ||1 हमें खुद को बचाकर दूसरों को भी बचाना है तो दो गज फासला रख मास्क भी हम लगाएंगे ||2 खुदी सैनिक,बने हम रास्ट्र हमारा ये अपना,है सियासी प्रहरीयों मिल करोना को भगाएंगे ||3 सियासत को किनारे करके हम सब एक हो जाये बचेगा ज़ब ये जीवन राज तब ही कर हैँ पाएंगे ||4 बनो पहले मनु तुम बाद में जो चाहे बन जाना यदी हम बन गये मानव,करोना को हरायेंगे ||5 हैँ जो ये आज का सच वो बनेगा कल हितिहास करे प्रयत्न मिलकर जंग लड़े तो जीत जाएँगे ||6 उठो जागो,जिम्मेदारी वतन की आज है यारों किया हमने अगर निश्चय जंग अवश्य जीत जायेंगे ||7 #बृजेश_सिन्हा_सागर_कोटा_राजस्थान