IN context of publication | रचना कैसे भेजें

प्रकाशन के संदर्भ में 

IN context of publication | रचना कैसे भेजें

रचना कैसे भेजें 

अपनी स्वरचित रचनाओं को हमारी वेबसाइट www.boltizindagi.com पर प्रकाशित करना चाहते है तो आप अपनी रचनाओं को हमारी website पर प्रकाशित कर सकते है , जिससे आपकी रचनाएं दूर दूर तक पहुंचेगी।

 नियम -

यदि आप निम्नलिखित सामान्य नियमों का पालन करें, तो हमें आपकी रचनाओं को प्रकाशित करने मे सुविधा होगी  और प्रकाशित रचनाओं  को  लिंक के माध्यम से Email / WhatsApp  किया जाएगा। और उस लिंक को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है । 

रचनाएं भेजते समय यह ध्यान रखें -

1-रचनाएं स्वरचित होनी चाहिए |

2-रचनाएं टाइप की हुई होनी चाहिए |

3-फोटो पर लिखी अथवा हैंडराइटिंग में लिखी रचनाओं पर ध्यान नहीं दिया जायेगा |

4-रचनाओं के साथ रचना का शीर्षक, अपना नाम और पता अवश्य संलग्न करें |

नोट -फोटो भेजना अनिवार्य नहीं है । यदि आप अपनी रचना, फोटो के साथ प्रकाशित करना चाहते है तो आपको 

फोटो भेजनी होगी।

 आप अपनी स्वर्णिम रचनाएं ,हमारी ईमेल आईडी पर भी भेज सकते हैं।

  हमारी ईमेल आईडी है।👇👇👇

      Boltizindagi@gmail.com