रक्तदान जीवनदान है | World Blood Donor Day
रक्तदान जीवनदान है🩸
पुराणों में कहा गया है कि मानव सेवा ही सच्चे अर्थों में ईश्वर की सेवा है । हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है, और जब आगे आकर कोई रक्तवीर रक्त देकर मरीज़ को नया जीवन देते हैं, तो उनके परिजन दुआएं देते नहीं थकते । धन्य हैं ऐसे रक्तवीर जो अजनबियों के लिए दौड़े चले आते हैं और मानव सेवा कर अपना कर्तव्य निभाते हैं। आज भारत में मुश्किल से 1% नागरिक ही रक्तदान करते हैं जबकि हर नागरिक को कभी न कभी रक्त की जरूरत पड़ती है ।, ऐसे में ब्लड बैंक किस तरह आपूर्ति कर पाएगी ।14 जून को World Blood रक्तदान जीवनदान है🩸
पुराणों में कहा गया है कि मानव सेवा ही सच्चे अर्थों में ईश्वर की सेवा है । हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है, और जब आगे आकर कोई रक्तवीर रक्त देकर मरीज़ को नया जीवन देते हैं, तो उनके परिजन दुआएं देते नहीं थकते । धन्य हैं ऐसे रक्तवीर जो अजनबियों के लिए दौड़े चले आते हैं और मानव सेवा कर अपना कर्तव्य निभाते हैं। आज भारत में मुश्किल से 1% नागरिक ही रक्तदान करते हैं जबकि हर नागरिक को कभी न कभी रक्त की जरूरत पड़ती है ।, ऐसे में ब्लड बैंक किस तरह आपूर्ति कर पाएगी ।
14 जून को World Blood Donor Day विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है ।हम आप सभी से ह्रदय से आह्वान करते हैं कि आप सभी संकल्प लें, लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करेंगे, स्वयं भी रक्तदान करेंगे और दूसरों से भी करवाएंगे ।
"रक्तदान करिए और दूसरों के ह्रदय को धड़कने का मौका दीजिए"इस अवसर पर हम उन सभी रक्तदाताओं का हार्दिक आभार और अभिनंदन करते हैं जिन्होंने कभी भी रक्तदान कर किसी जरूरतमंद के प्राण बचाए हैं !!
About author
Veerendra Jain, Nagpur |
Veerendra Jain, Nagpur
Instagram id : v_jain13
Instagram id : v_jain13