Aadhunik bhagwan kavita by Jitendra Kabir
July 31, 2021 ・0 comments ・Topic: poem
आधुनिक भगवान
पौराणिक किस्से-कहानियों में
पढ़ा-सुना था -
भगवान सत्य बोलने वालों की
परीक्षा कड़ी लिया करते थे,
तो देखो जब
सत्यनिष्ठ किसी इंसान को
सरकार की आलोचना के बाद
झूठे केसों में बिना जमानत सालों तक
जेलों में सड़ते हुए,
निष्पक्ष खबरें छापने वाले किसी अखबार पर
सरकारी एजेंसियों के छापे पड़ते हुए,
सरकारी नीतियों के विरोध में
महीनों तक सड़कों पर पुलिस-प्रशासन की
ज्यादतियां किसी इंसान को सहन करते हुए,
तो समझ लेना
कि परीक्षा ली जा रही है उन सबकी
सरकारों द्वारा
आधुनिक काल के भगवान बनते हुए।
जितेन्द्र 'कबीर'
यह कविता सर्वथा मौलिक अप्रकाशित एवं स्वरचित है।
साहित्यिक नाम - जितेन्द्र 'कबीर'
संप्रति- अध्यापक
पता - जितेन्द्र कुमार गांव नगोड़ी डाक घर साच तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश
संपर्क सूत्र - 7018558314
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.