Vaccine lagwa lo bhai by gaytri bajpayi shukla

वैक्सीन लगवा लो भाई

Vaccine lagwa lo bhai by gaytri bajpayi shukla


बुरा समय न कहकर आता
पर जब आता कहर है ढाता ।
कर न सकोगे फिर भरपाई
वैक्सीन लगवा लो भाई !

रक्षा कवच का काम करेगी
लड़ने की भरपूर क्षमता देगी ।
कोरोना से अभी करनी है लड़ाई
वैक्सीन लगवा लो भाई !

मास्क मुख से नही है हटाना
सेनेटाइज़र का प्रयोग है जाना ।
इस नेक काम की भी करो अगुवाई
वैक्सीन लगवा लो भाई !

माना कि मन में भय है समाया
अनहोनी ने पंख फैलाया ।
फिर भी आशा टूट न पाई
वैक्सीन लगवा लो भाई !

अपनी और अपनों की रक्षा
करनी है तो रखो सुरक्षा ।
इक छोटी सी लौ टिमटिमाई
वैक्सीन लगवा लो भाई !

लहर न जाने कितनी आए
कोरोना बैठा ताक लगाए ।
बचकर रहने में है भलाई
वैक्सीन लगवा लो भाई !

खुद जागो और सबको जगाओ
थोड़ी तो जिम्मेदारी उठाओ ।
बच्चों पर है अब बन आई
वैक्सीन लगवा लो भाई !
वैक्सीन लगवा लो भाई!

गायत्री बाजपेई शुक्ला
दलदल शिवनी
रायपुर (छ .ग.)





Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url