covid 19 ek vaishvik mahamaari

 Covid 19 एक वैश्विक महामारी 

Covid 19 ek vaishvik mahamaari
आज हम एक ऐसी वैश्विक आपदा की बात कर रहे है जिसने पूरे विश्व में अपना प्रकोप लहरा दिया हैं, 

इस बिमारी ने हमारे जीवन को तितर बितर करके रख दिया है, 

इस बिमारी की शुरुवात 2019 में चीन के हुवान शहर से हुई थी जो की जल्दी ही पूरे विश्व में फैल गईं

Who ने इस बिमारी को वैश्विक महामारी घोषित किया

यह बिमारी कोरोना नामक वायरस से होती है,

इस corona virus से पूरे विश्व में बहुत अधिक संख्या में लोगों की मृत्यु हुई।

इस corona virus ने लोगों को उनके ही घरों में कैद करके रख दिया, कई लोग बेरोजगार हुए, गरीबी एक बड़े पैमाने पर उजागर हुई।

इस corona virus से पूरे विश्व की इकोनॉमी पर गहरा प्रभाव पड़ा, तथा लगभग सभी देशों की इकोनॉमी में गिरावट हुई

Corona virus के लक्षण –

सर्दी खांसी, बुखार, गंध का ना आना, स्वाद न आना , गलें में खराश, सांस फूलना,

Corona virus से बचाव 

इस वायरस से बचने के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करना चाहिए और हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे । 

समय समय पर हाथ को सेनेटाइज करते रहे और बिना वजह मुंह , आंख नाक छूने से बचे।

यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता  है यदि कोई व्यक्ति corona positive हो जाता है तो उससे उचित दूरी बनाए रखे और उसकी छुई हर चीज को सेनेटाईज करे, और हर corona positive व्यक्ति को चाहिए वो खुद को लोगो से अलग कर ले जिससे यह वायरस दूसरो में न फैल पाए, और वो dr से परामर्श ले जिससे वो जल्दी से ठीक हो जाए

कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाए 

Corona virus है क्या

WHO ने कोरोना का नाम (COVID-19) रखा है जहां‘CO’ का अर्थ है कोरोना (Corona), ‘VI’ का अर्थ है वायरस(Virus), ‘D’ का अर्थ है Disease

और ‘19’ का अर्थ है साल 2019 यानी जिस वर्ष यह बीमारी पदैा हुई । इस वायरस का सबसे पहला मामला चीन के ‘वुहान’ प्रान्त में देखा गया जो धीरे-धीरे पूरे विश्व में फैल चुका है।

  WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है

 कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म लेकिन बहुत प्रभावी वायरस हैं कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा होता है लेकिन कोरोना का संक्रमण दुनियां में तेजी से फ़ैल रहा है।

यह एक वायरस है जो किसी corona संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है

यह वायरस फैफडो में जाकर फैफडो को संक्रमित कर देता है जिससे फफड़े धीरे काम करना बंद कर देते है और लोगो को सांस लेंने में दिक्कत होने लगती है और शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है, जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है।

कोविड 19 के समय दिखी मानवता और भाईचारा

जब पूरा देश ऐसी गंभीर समस्या से जूझ रहा है, तो बहुत से हाथ आगे बढ़े मदद के लिए , किसी ने मुफ्त खाना बांटा , तो कुछ ने जरूरी वस्तुएं फ्री में दी , 

लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी एक दूसरे की सहायता करते दिखे, 

Covid 19 प्रकोप को कम करने में सरकार की भूमिका

Corona virus ke बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए कई राज्यों की सरकारों ने महत्वपूर्ण कदम उठाए

1 केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन जैसे कड़े कदम corona virus को रोकने के लिए उठाए

2 लोगो को corona virus से जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री ने रेडियो और टेलविजन के माध्यम से लोगो को संदेश दिया

3 corona virus ke कारण आई भुखमरी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा कई सेवाएं उपलब्ध कराई गई, जिसके माध्यम से लोगो को मुफ्त खाना, राशन , तथा आर्थिक मदद पहुंचाई गई

4 covid 19 से पीड़ित लोगो की सहायता के लिए देश में कई covid सेंटर बनाए गए जिससे लोगो को इलाज ने दिक्कत न हो पाए।

5 मास्क के प्रयोग को अनिवार्य किया तथा उलंघन करने पर जुर्माना लगाया गया।

मास्क लगाते समय ध्यान रखे की नाक पूरी तरह ढकी हो तथा मास्क लगाने के बाद बार बार अपने चहेरे को न छुए।

निष्कर्ष

लोगो से शारीरिक दूरी बना के रखे मानसिक दूरी न बनाए

एक दूसरे की सहायता करते रहे ,लोगो से 2 फीट की दूरी बनाए रखे तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करे , सरकार के दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन करे , हम लोगो ने अतीत में कई महामारी पर विजय प्राप्त की है , और इस महामारी पर भी विजय अवश्य पाएंगे ।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url