Hindi divas vishesh kavita by Nandini Laheja
हिंदी दिवस विशेष कविता
हिंदी हमारी शान है,
हर भारतीय की पहचान है।
पर आज हम भारतियों ने,
दे बढ़ावा अंग्रेजी भाषा को,
किया कम हिंदी का मान है।
आज समय है ऐसा आया,
अंग्रेजी ने हर तरफ सर उठाया।
हम स्वयं है इसके जिम्मेदार,
किसी और का नहीं है यह किया कराया।
जो बोलता अंग्रेजी,
हम उनको मान देते।
बोले जो हिंदी भाषा,
उसे कमतर है समझते।
पर ऐसा करने से, हम ना केवल स्वयं को,
बल्कि अपनी पीढ़ी को भी,
दूर अपनी संस्कृति से कर रहे।
अंग्रेजी के अंध में बच्चे,
पाश्चात्य की तरफ है बढ़ रहे।
हम यह न कहते की न पढ़ाओ,
बच्चों को तुम विदेशी भाषा।
पर उनको इतना तो सिखाओ,
सम्मान करें अपनी राष्ट्रभाषा का।
अपनी कार्यशाला में भी,
सब दें हिंदी को बढ़ावा।
यह पहला कदम होगा,
भारत को आत्मनिर्भर, बनाने का हमारा,
क्योंकि यह राष्ट्रभाषा हमारी,
हमें एक सूत्र बांधे।
हो धर्म चाहे विभिन्न,
हमको कभी ना बांटे।
मौलिक एवं स्वरचित
नंदिनी लहेजा
रायपुर(छत्तीसगढ़)