Jay mata di by Jay shree birmi

 जय माता दी

Jay mata di by Jay shree birmi


आए हैं मेरी मां के नौरते

आओ मैया के दर्शन पाए

माता रानी आई हैं

भक्तों ने ज्योत जलाई हैं

भक्त अनुष्ठान करें

माता रानी के गुणगान करें

आती हैं मां शेर सवार

करें  स्वागत अपने द्वार

रिझाते है भक्त हजार

सुख दुःख को हरती  हैं  नैया पार लगाती हैं 

माता आए कुमकुम बरसाए

 मातारानी ने सबको भाग लगाए

पूजा करू और करू अर्चना

मां के घर कोई छोटा बड़ा ना

मां आए खुशियां बांटे


जयश्री बिरमी
अहमदाबाद

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url