Jay mata di by Jay shree birmi
जय माता दी
आए हैं मेरी मां के नौरते
आओ मैया के दर्शन पाए
माता रानी आई हैं
भक्तों ने ज्योत जलाई हैं
भक्त अनुष्ठान करें
माता रानी के गुणगान करें
आती हैं मां शेर सवार
करें स्वागत अपने द्वार
रिझाते है भक्त हजार
सुख दुःख को हरती हैं नैया पार लगाती हैं
माता आए कुमकुम बरसाए
मातारानी ने सबको भाग लगाए
पूजा करू और करू अर्चना
मां के घर कोई छोटा बड़ा ना
मां आए खुशियां बांटे