आह्वान- डॉ.इन्दु कुमारी

December 03, 2021 ・0 comments

आह्वान

आह्वान- डॉ.इन्दु कुमारी
मद्यपान निषेध
मेरे देश के नौजवानों
तू है मौजों की रवानी
है भारत माँ के लाल

वेशकीमती तेरी जवानी
मद्यपान नहीं जिन्दगानी
बीड़ी तम्बाकु शराब गांजे
सेवन ये शान नहीं तुम्हारी

वीर भारत की तू निशानी
दूध रगों में है शेरनी का
गीदड़ जैसी नहीं है करनी
मेरे देश के प्यारे नौनिहालो

भावी सम्राट हो हमारे
कर्म पथ पर अग्रसर होऔ
मद्य निषेध तुरंत कर डालो
तू शूर वीर के बच्चे हो

दिल दिमागों में अच्छे हो
अपनी शक्ति की कारस्तानी
दुश्मनों पर आजमानी है
कुपंथ को त्यागो मेरे लाल
है कोहिनूर सी जिन्दगानी

डॉ.इन्दु कुमारी
मधेपुरा बिहार

Post a Comment

boltizindagi@gmail.com

If you can't commemt, try using Chrome instead.