गोधन
गोबर की यम मूर्ति बनाई
प्यार से इनको सजाई
दीर्घायु की दुआ माँगी
भाई जियो लाख बरीश
हमें दे दो स्नेह अशीष
भाई बहन का प्यार है
भैयादूज त्योहार है
प्राचीन परम्परा पे नाज
बढ़ता पारस्परिक प्यार है
भाई बहन के दर पे आना
एक-दूजे के अशीष पाना*
भाई बहन तेरे प्यार गहना
दर पे इन्तजार में है बहना
सदा खुश रहना मेरे भाई
होगी न बचपन की लड़ाई।
डॉ.इन्दु कुमारी
मधेपुरा बिहार
हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध कवि एवं शायर चन्द्र प्रकाश गौतम (सी.पी. गौतम) का जन्म 13 अगस्त सन् 1995 को उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद के छीतकपुर गाँव में हुआ ।
इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुई
इन्होंने उच्च शिक्षा स्नातक की पढ़ाई काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से की तथा यहीं से हिन्दी साहित्य में परास्नातक की पढ़ाई भी की ।
स्नातक व परास्नातक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है।
चन्द्र प्रकाश गौतम की हिन्दी साहित्य में विशेष रुचि है ।
इन्होंने कई महत्वपूर्ण कविताओं एवं आलोचनात्मक लेखों का सृजना किया है , जो देश के विभिन्न राज्यों के दैनिक समाचार पत्रों , पत्रिकाओं में प्रकाशित है साथ ही इनकी कुछ रचनाएं भारत के अलावा अमेरिका में भी प्रकाशित हुई हैं
Know more about me
0 Comments
Post a Comment