गोधन - डॉ.इन्दु कुमारी
गोधन
गोबर की यम मूर्ति बनाई
प्यार से इनको सजाई
दीर्घायु की दुआ माँगी
भाई जियो लाख बरीश
हमें दे दो स्नेह अशीष
भाई बहन का प्यार है
भैयादूज त्योहार है
प्राचीन परम्परा पे नाज
बढ़ता पारस्परिक प्यार है
भाई बहन के दर पे आना
एक-दूजे के अशीष पाना*
भाई बहन तेरे प्यार गहना
दर पे इन्तजार में है बहना
सदा खुश रहना मेरे भाई
होगी न बचपन की लड़ाई।