जीवन भी गणित- सुधीर श्रीवास्तव

December 23, 2021 ・0 comments

राष्ट्रीय गणित दिवस (22 दिसंबर) पर विशेष

जीवन भी गणित

जीवन भी गणित- सुधीर श्रीवास्तव
हम और हमारे जीवन का
हर पल किसी गणित से कम नहीं है,

जीवन में जोड़ घटाव भी
यहाँ कम कहाँ है,

गुणा भाग का खेल तो
चलता ही रहता है।

कभी जुड़ना तो कभी घटना
शेष भी रहता सदा है,

कामा, बिंदी, बराबर,उत्तर भी यहां है।
कभी सही तो कभी गलत भी है

कभी उलझन कभी सुलझन
कभी आसान कभी मुश्किलें

जीवन में गणित से कहाँ कम है?
गणित से पीछा छूट सकता है

या पीछा तो छुड़ा लोगे,
मगर जीवन के गणित से

रोज के जोड़, घटाव, गुणा, भाग
शेष, उत्तर, बराबर से आखिर

पीछा भला कैसे छुड़ा लोगे?
बिना गणित के जीवन का भला
कैसे गुजारा कर लोगे?

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा, उ.प्र.
8115285921
©मौलिक, स्वरचित

Post a Comment

boltizindagi@gmail.com

If you can't commemt, try using Chrome instead.