काम की कीमत है इंसान की नहीं-जितेन्द्र 'कबीर'

काम की कीमत है इंसान की नहीं

काम की कीमत है इंसान की नहीं-जितेन्द्र 'कबीर'
बेकारी, बेरोजगारी के दिनों में
ना कमाने का ताना
जब तब मार देने वाले घरवाले,
इंसान की हर पसंद नापसंद का भी
ख्याल रखने लग जाते हैं
बशर्ते इंसान अच्छा कमाना शुरू हो जाए,
कमाई के साथ इज्जत सहज ही आ जाती है।

बेकारी, बेरोजगारी के दिनों में
संघर्ष करते हुए देखकर
सौ बातें बनाने वाले दुनियावाले,
इंसान के बिल्कुल खासमखास कहलाने
में गर्व महसूस करने लग जाते हैं
बशर्ते इंसान अच्छे पद पर आसीन हो जाए,
अच्छे पद के साथ चाटुकारिता सहज ही आ जाती है।

जितेन्द्र 'कबीर'
साहित्यिक नाम - जितेन्द्र 'कबीर'
संप्रति-अध्यापक
पता - जितेन्द्र कुमार गांव नगोड़ी डाक घर साच तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश
संपर्क सूत्र - 7018558314

Comments