महँगाई - डॉ. इन्दु कुमारी

महँगाई

महँगाई - डॉ. इन्दु कुमारी
पर्याप्त नहीं है कमाई
कमर तोड़ दी महँगाई
जनता कर रही है त्राहि
सुन लो सुनो रे मेरे भाई ।

चलें साग -सब्जी की मंडी
दिलरुबा है बहुत महँगी
है पैसे की बड़ी रे तंगी
तुझ तक कैसे पहुँचू रे संगी।

तुम्हारी ऊँची हुई दुकान
हमारी फीकी पड़ी मुस्कान
हमारा चोली दामन का साथ
महबूबा उड़ रही तू आकाश।

सुख सुविधा हुई रे पराई
छीन लोगी क्या तू तरूणाई
अंदर बेबसी भरी रुलाई
ऊपर दिखावे की है बड़ाई

लुटा दूं ज़िन्दगी की कमाई
साथ छोड़ो ना तुम हरजाई
आसमां छूती ये महँगाई
सुन लो सुनो रे मेरे भाई ।

डॉ. इन्दु कुमारी
मधेपुरा बिहार



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url