सफर ए इश्क़- R.S.meena Indian
January 06, 2022 ・0 comments ・Topic: poem R.S.meena
कविता - सफर ए इश्क़
जिस दिन होगी अपने प्यार की शुरुआत ।
उस दिन तुमसे,हम अपनी वफ़ा जता देंगे ।।मेरे दिल कितनी मोहब्बत हैं ये देख लेना ।
अपना दिल चीरकर हम तुम्हें बता भी देंगे ।
मेरे ख्वाबों में बस तू ही नजर आता हैं ।
सफ़र ए इश्क़ में मिलने जी चाहता हैं ।।
मेरी मोहब्बत को तुम क़बूल करना ।
तेरे संग जिंदगी जीने को जी चाहता हैं ।।
ये चाँद सितारे भी होंगे तेरी झोली में ।
कितनी मिठास हैं ये जो तेरी बोली में ।।
हम मोहब्बत का इम्तिहान भी देंगे ।
दुल्हन बनके आये तू जो मेरी खोली में ।।
मोहब्बत रंग लायेगी यहाँ हमारे प्यार में ।
मान भी जाओ कुछ नहीं तेरे इनकार में ।।
"स्वरूप" अभी भी हैं तेरे इंतजार में ।
सारी खुशियाँ मिल जाएंगी तेरे इकरार में ।।
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.