कमियां-सतीश सम्यक

कमियां

कमियां-सतीश सम्यक
एक दिन
खोज लिया फेसबुक पर
उस लड़के को
जिसके साथ तुमने किया था
प्रेम विवाह।

जब भी
समय मिलता है,
तब
ढूंढने लगता हूं।
उसकी तस्वीर के पास लगाकर
मेरी तस्वीर में कमियां।

सतीश सम्यक 
राजस्थान 


Comments