मौत की विजय- जितेन्द्र 'कबीर'
March 25, 2022 ・0 comments ・Topic: Jitendra_Kabir poem
मौत की विजय
दुनिया के सभी युद्धों मेंपराजय जीवन की
और विजय मौत की होती है,
शक्तिशाली होने का भ्रम
पाले बैठा है जो
एक दिन उसकी भी हस्ती
जमींदोज होती है।
कब्जे किए जा सकते हैं
घरों और जमीनों पर हथियारों
के जोर से
लेकिन दिलों पर राज करने के लिए
प्रेम व स्नेह की ही डोर होती है,
लाश हो जाती है इंसानियत
युद्धों के परिणामस्वरूप,
शांति और भाईचारे से ही
मानवता की भोर होती है।
जिन्होंने गंवाया है
अपने परिजनों को युद्धों में
उनसे पूछो जाकर
इन विनाशकारी युद्धों के मायने,
बाकी दुनिया के लिए तो यह
सिर्फ तमाशे की बात होती है,
उजड़ते हैं आशियाने जिनके
युद्धों में
उनके लिए मुश्किल काटना
कितनी हर एक रात होती है।
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.