प्रेम रहेगा हमेशा
हम पहले इंसान नहींजो प्रेम में हैं
और विश्वास करो
कि हम आखिरी भी नहीं होंगे,
नफरत, घृणा, स्वार्थ, हिंसा
और क्रूरता का यह दौर
मिटा नहीं पाएगा प्रेम को,
यह पनप उठेगा
किसी न किसी रूप में,
पनपता आया है जैसे यह
सदियों से,
हां, आज इसको अपने हृदय में
जीवित रखने की जिम्मेदारी
हमारी है,
हमारे बाद किसी और की होगी
लेकिन यह सिलसिला चलता रहेगा यूं ही
रहती दुनिया तक।
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com