कविता -बावीस भाषाओं में नवाचार कार्यक्रम

कविता-बावीस भाषाओं में नवाचार कार्यक्रम

कविता -बावीस भाषाओं में नवाचार कार्यक्रम
नीति आयोग ने देश में नवोन्मेष उद्यमियों को
बढ़ावा देने के स्थानीय भाषाओं में नवाचार
कार्यक्रम कर महत्वपूर्ण कदम उठाया है
भाषाई तालमेल का अनमोल रास्ता दिखाया है

बावीस सूचीगत भारतीय भाषाओं से
नवोन्मेष उधमियों को सहायता मुहैया
कराने का अनमोल कार्यक्रम बनाया है
आयोग ने अटल नवाचार मिशन चलाया है

नवाचार परिस्थितिकी को अंग्रेजी के अलावा
बावीस क्षेत्रीय भाषाओं में मुहैया वाला भारत
को संभवत पहला देश बनाया है आत्मनिर्भर
भारत शीघ्रबनाने भाषाई सहयोग रास्ता दिखाया है

नवाचार में तीव्र विकास करने समृद्ध करने
भाषाई अड़चनों को दूर भगाया है रचनात्मक
अभिव्यक्ति का आधार तैयार किया है
स्थानीय भाषाओं में नवाचार कार्यक्रम चलाया है

लेखक- कर विशेषज्ञ, साहित्यकार, स्तंभकार, कानूनी लेखक, चिंतक, कवि, एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url