कर्म महान है - डॉ. इन्दु कुमारी
April 18, 2022 ・0 comments ・Topic: Dr-indu-kumari poem
कर्म महान है
बच्चे भगवान हैंशिक्षा हमारी आधार है
गुणवत्तापूर्ण है विकल्प
शत प्रतिशत लागू करना
शिक्षकों का है संकल्प
ऐसा माहौल बनाना है
पूरा उबाऊ पन भगाना है
खेल खेल में सिखाना है
भयमुक्त माहौल बनाना है
क्रूरता की काली चादर
को जीवन से भगाना है
गुरु शिष्य की गरिमा को
प्रेम अश्रु से भीगाना है
बोझिलपन की काई को
, चतुराई से हटाना है
साफ सफाई के तहत
जागरूकता फैलाना है
अधिगम उपागम की शैली से
छीजन को भगाना है
शिक्षा का अलख जगाना है
अज्ञानता को मिटाना है
सिर्फ अक्षर के ज्ञान से
शब्दों के पहचान से
शिक्षा को ना पूरी समझें
हमें तो भावी सम्राट बनाना है
एक एक ईटों की नींव से
पूर्ण महल बनाना है
गुरु शिष्य के अखंड प्रेम का
एक मिशाल बनाना है
बच्चों की होगी चाह जहां
हमें वहीं से उड़ान उड़ाना है
उनकी चाहत को पंख
लगा कर दूर देश घुमाना है
राष्ट्र की कड़ी से जोड़कर
हमें नए समाज बनाना है
कर्म ही महान है
बच्चे ही भगवान है।
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.