कर्म महान है - डॉ. इन्दु कुमारी

कर्म महान है

कर्म महान है - डॉ. इन्दु कुमारी
बच्चे भगवान हैं
शिक्षा हमारी आधार है
गुणवत्तापूर्ण है विकल्प
शत प्रतिशत लागू करना
शिक्षकों का है संकल्प
ऐसा माहौल बनाना है
पूरा उबाऊ पन भगाना है
खेल खेल में सिखाना है
भयमुक्त माहौल बनाना है
क्रूरता की काली चादर
को जीवन से भगाना है
गुरु शिष्य की गरिमा को
प्रेम अश्रु से भीगाना है
बोझिलपन की काई को
, चतुराई से हटाना है
साफ सफाई के तहत
जागरूकता फैलाना है
अधिगम उपागम की शैली से
छीजन को भगाना है
शिक्षा का अलख जगाना है
अज्ञानता को मिटाना है
सिर्फ अक्षर के ज्ञान से
शब्दों के पहचान से
शिक्षा को ना पूरी समझें
हमें तो भावी सम्राट बनाना है
एक एक ईटों की नींव से
पूर्ण महल बनाना है
गुरु शिष्य के अखंड प्रेम का
एक मिशाल बनाना है
बच्चों की होगी चाह जहां
हमें वहीं से उड़ान उड़ाना है
उनकी चाहत को पंख
लगा कर दूर देश घुमाना है
राष्ट्र की कड़ी से जोड़कर
हमें नए समाज बनाना है
कर्म ही महान है
बच्चे ही भगवान है।

डॉ. इन्दु कुमारी
मधेपुरा बिहार

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url