कविता-दर्द ने दस्तक दी
दर्द ने दस्तक दी
आज फिर दर्द ने मेरे दिल पर दस्तक दे दी
हमें यू ना रुलाओ... 2मैं इस दर्द से कह दी ।।
खामोशी सै सब कुछ हम
चुपके से सहे थे जाते ...
खामोशी तोड़ी हमने जब
हमें ही चरित्रहीन दुनिया कह दी।।
आज फिर दर्द ने मेरे दिल पर दस्तक दे दी ।।
कब तलक यूं घुट-घुट के बताओ
चार दीवारी में हम जिये जाते
तोड पैरों कि जंजीरें मिले दुनिया से
तब दुनिया ही हमें पत्थर कह दी।।
आज फिर दर्द ने मेरे दिल पर दस्तक दे दी ।।
सोचा करती , नजर अंदाज़ कर सबको
मुझे आगे सिर्फ बढ़ना है
नजर अंदाज़ किया जब जमाने को
जमाने ने मगरूर नाम की उपाधी दे दी।।
आज फिर दर्द ने मेरे दिल पर दस्तक दे दी ।।
इस ओर जाऊं मैं , तो भी खाई मेरे
उस ओर जाऊं तो भी खाई मेरे
बताओ कैसे लडूं इस जमाने से जिसने
मेरे आंखों में फरेब कि अग्नि दे दी।।
आज फिर दर्द ने मेरे दिल पर दस्तक दे दी ।।2।।
नाकामयाब से कामयाबी कि ओर
बढ़ना , अब मैं दिल से चाहती
चाहत को सहारे के पंख मिले नहीं
आज मेरी अपनी वेदना कह दी।।
आज फिर दर्द ने मेरे दिल पर दस्तक दे दी ।।2।।
वीना आडवाणी तन्वी
नागपुर, महाराष्ट्र