कब बदलेंगे| kab badlenge

November 16, 2022 ・0 comments

लिखते बहुत है,पढ़ते भी बहुत है
सोचते भी है,लेकिन कुछ बदला नहीं।।

वो जज़्बाती होकर जज्बातों को लिखते हैं बीती बाते लिखी,आने वाला कल भी लिखते है,
ये सबकुछ पढ़ कर फिर भी बदले नहीं हैं,

पहले लिखे विचार पढ़ते थे, उसे दिल में अमिट स्याही से लिखते थे,
आज नही वो कल काम आयेगी,ये सोच कर उसे याद भी रखते थे
लेकिन इतना होने के बाद भी कुछ बदला नहीं ।।

आज कलम से कुछ हमने लिखने की कोशिश की,सब तरफ से एक ही आवाज आई लिखोगे किया, कुछ बदला ही नहीं ।।

About author 

मौसम खान  अलवर राजस्थान
मौसम खान
 अलवर राजस्थान

Post a Comment

boltizindagi@gmail.com

If you can't commemt, try using Chrome instead.