एक तू ही है जिसको | ek tu hai jisko
एक तू ही है जिसको
एक तू ही है जिसको----------------।वरना हो गई मुझे तो नफरत,
इन चमकते शीशों से,
गोरे इन चेहरों से,
महकते इन फूलों से,
जवां इन सितारों से,
नजर आती है इनमें,
जोंक की तरह रूह,
जो पीती है खून,
इंसानी जिस्म का,
खुद जीने के लिए,
मैं तो करता हूँ सच में,
इनकी खिलाफत हमेशा।।
एक तू ही है जिसको----------------।
वरना मैंने तो बना रखी है वो तस्वीरें
जिनको चखने है फूल मुर्दे बनाकर,
और बना रखें हैं वो लक्ष्य भी,
कि होने नहीं दूंगा आबाद उनको,
जिन्होंने लूटी है मेरी खुशियां,
कम से कम उनको तो मैं,
जीने नहीं दूंगा धरती पर,
जो बदलते हैं रात में रुप,
जिस्म की भूख मिटाने को,
करना चाहता हूँ इनका खूं।।
एक तू ही है जिसको--------------।
वरना----------------------------।।