कबीर कोहिनूर प्रथम श्रेणी सम्मान से वीना आडवाणी तन्वी हुई सम्मानित

February 13, 2023 ・0 comments

कबीर कोहिनूर प्रथम श्रेणी सम्मान से वीना आडवाणी तन्वी हुई सम्मानित

कबीर कोहिनूर प्रथम श्रेणी सम्मान से वीना आडवाणी तन्वी हुई सम्मानित
महाराष्ट्र , नागपुर की वरिष्ठ साहित्यकारा वीना आडवाणी तन्वी का चयन कबीर कोहिनूर प्रथम श्रेणी सम्मान के लिए हुआ । यह सम्मान लेखक अभिषेक कुमार जी द्वारा कबीर जी के ऊपर लिखी हिन्दी भाषी पुस्तक *आधुनिक भारत निर्माण में कबीर जी का योगदान* के सिन्धी अनुवाद के लिए वीना जी को दिल्ली में डॉ अम्बेडकर सभागृह में दिया गया । इस पुस्तक को 27 भाषाओं में अनुवाद किया जा रहा है । यह कार्यक्रम राजस्थान की बड़ी खाटू दरबार , कबीर पंथ के अनुयायियों द्वारा 5 फरवरी 2023 को दिल्ली में बाबा अंबेडकर सेंटर जनपद रोड में संत नानक दास जी कि अगुवाई में सफलता पूर्ण संपन्न हुआ जिसमें बहुत से संत , महात्मा , कबीर जी के पंथी अपनों वाणी वचनों से सभी का मार्गदर्शन दिया । 27 अनुवादकों के अलावा दूसरे क्षेत्रों में सम्मानित सेवा करने वालों को दूसरी श्रेणी से कबीर सम्मान से सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह के अंतर्गत कुछ साहित्यकारों को डाक्ट्रेट की भी उपाधी प्राप्त हुई । कार्यक्रम में सम्मिलित अतिथियों में पद्मश्री से सम्मानित संत , जैन धर्म अनुयायी संत , विदेशों से आए भारतीय मूल निवासी अतिथि और बहुत से वरिष्ठ सम्मानित साहित्यकारों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए । कार्यक्रम के अंतर्गत जलपान की व्यवस्था भी की गई । कार्यक्रम के अंतर्गत तीन पुस्तकों का भी विमोचन हुआ।

Post a Comment

boltizindagi@gmail.com

If you can't commemt, try using Chrome instead.