मध्यप्रदेश छात्र शक्ति संघ ने अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय में वीर शहीदों को किया नमन
February 17, 2023 ・0 comments ・Topic: news Nikhil mishra
मध्यप्रदेश छात्र शक्ति संघ की रीवा टीम द्वारा अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय में पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों का श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया एवं शहीदों को नमन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी ने हमारे जवानों की वीर गाथा बताई और छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं शहर में हो रहे अपराधो से अवगत कराया और छात्रों को जीवन मे सही मार्ग एवं समाज के लिए कुछ सही करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त छात्र शक्ति की टीम को शुभकामनाएँ दी जिसमे युवा कवि सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने अपनी कविता के माध्यम से छात्रों को देशभक्ति की ओर प्रेरित किया। मध्यप्रदेश छात्र शक्ति संघ के प्रदेश संयोजक आशुतोष शर्मा, छात्र नेता अभिषेक तिवारी अभी, सर्वेश मिश्रा और मनीष दहिया ने समाज के लिए कुछ करने एवं समाज को आगे लेके जाने के लिए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। शहीदों को नमन करने के इस कार्यक्रम में आदर्श सिंह बघेल, उदय प्रकाश द्विवेदी, अर्जुन चतुर्वेदी, निखिल मिश्रा शाहपुर, प्रिंस सिंह चंदेल, हर्ष सिंह बघेल, अभिषेक तिवारी, अश्वनी, केपी पटेल, सुधीर द्विवेदी, आदर्श सिंह, रुद्र सिंह, भानु प्रताप एवं सभी छात्र उपस्थित थे।
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.