भावनानी के भाव
मेहनत ज़रूर करो पर सब योग है
किसी का ईश्वर अल्लाह पर अपार विश्वास हैकोई नास्तिक नकारात्मक सोच कामचोर है
उसकी किस्मत ऐसी विश्वास का योग है
मेहनत ज़रूर करो पर सब योग है
विश्वास रखो सब योग का आधार हैं
किसी के पास माता पिता का प्यार है
कोई माता-पिता परिवार के प्यार का मोहताज है
कोई गरीब है किसी के पास धन अपार है
किसी के पास आधुनिक संसाधन अपार है
कोई एक पुराने साधन का मोहताज़ है
किसी के पास खुशियां अपार कोई दुखों
से बेजार है विश्वास रखो सब योग है
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com