बावीस संविधान सूचीगत भारतीय भाषाएं

April 10, 2023 ・0 comments

 भावनानी के भाव 

बावीस संविधान सूचीगत भारतीय भाषाएं

बावीस सविंधान सूचीगत भारतीय भाषाओं से 
नवोन्मेष उधमियों को सहायता मुहैया 
कराने का अनमोल कार्यक्रम बनाया है 
आयोग ने अटल नवाचार मिशन चलाया है 

नीति आयोग ने देश में नवोन्मेष उद्यमियों को 
बढ़ावा देने के स्थानीय भाषाओं में नवाचार 
कार्यक्रम कर महत्वपूर्ण कदम उठाया है 
भाषाई तालमेल का अनमोल रास्ता दिखाया है

नवाचार में तीव्र विकास करने समृद्ध करने 
भाषाई अड़चनों को दूर भगाया है रचनात्मक 
अभिव्यक्ति का आधार तैयार किया है 
स्थानीय भाषाओं में नवाचार कार्यक्रम चलाया है 

नवाचार परिस्थितिकी को अंग्रेजी के अलावा 
बावीस क्षेत्रीय भाषाओं में मुहैया वाला भारत 
को संभवत पहला देश बनाया है आत्मनिर्भर 
भारत शीघ्र बनाने भाषाई सहयोग रास्ता दिखाया है 

About author

कर विशेषज्ञ स्तंभकार एडवोकेट किशन सनमुख़दास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
कर विशेषज्ञ स्तंभकार एडवोकेट किशन सनमुख़दास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र

Post a Comment

boltizindagi@gmail.com

If you can't commemt, try using Chrome instead.