महावीर जन्म कल्याणक (महावीर जयंती)| mahavir jayanti
April 03, 2023 ・0 comments ・Topic: poem Veerendra Jain
महावीर जन्म कल्याणक (महावीर जयंती)
निरख निरख के रूप तुम्हारा "महावीर "दिल भरता ही नहीं,
तेरे चरणों से उठकर जाने को मन करता ही नहीं !!सफल हो गए नरभव सबके जो भी दर्शन को पाए,
बुला रहा सौभाग्य सभी को विघ्न कोई पड़ता ही नहीं ||
रवि सम आभा मुखमण्डल पर कामदेव सी काया है,
रूप अनंग तेरा प्रभुवर जो हर प्राणी को भाया है !
बाल ब्रम्हचारी तुम स्वामी "वर्द्धमान" चारित्री हो,
"सन्मति" के जुगल पद पर हर भक्त ने शीश नवाया है ।।
इंद्रधनुष भामण्डल तेरा चंवर हवाएं ढुराती हैं
शशि रवि सम दीपक ले प्रकृति आरती तेरी गाती है |
नभ बन जाता छत्र तुम्हारा ग्रह प्रदक्षिणा देते हैं
दशों दिशाएं यशोगाथा गा अपना मान बढ़ाती हैं |
पर इन सबसे निस्पृह हो तुम आत्म ध्यान किया करते,
निर्मोही हो "वीर" प्रभु ना तन पर ध्यान जरा धरते,
वीतरागी ये छवि तुम्हारी भक्तों को मन भाती है
कर्म शत्रु सब जीत लिए सो "अतिवीर" भी कहा करते |
अतुल तुम्हारा बाहुबल पर ये ना कोई बात बड़ी,
बारह वर्षों तक कर्म निर्जरा को घोर तपस्या करी कड़ी,
जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर बन सार्थक जन्म किया तुमने,
शल्य रखी न ह्रदय में कोई टूट पड़ी कर्मों की लड़ी ||
सिद्धांत अहिंसा,करूणा, दया का जीवों के प्रति, सिखलाया,
"जियो और जीने दो" का उपदेश जगत में फैलाया,
हिंसा और विध्वंस ने विश्व में जब जब पैर पसारा है
वर्तमान में "वर्द्धमान" को सारी धरा ने पुकारा है।।
शीश झुकाकर तुव चरणन में यही भावना हम भाएं,
"महावीर" सम हम भी मोक्षमार्ग में निराबाध चलते जाएं,
मोह कषाय की विषबेलों से अब तक तो हम जकड़े हैं,
बाहुबलि बन जाएं यहां सभी कर्म के बंधन कट पाएं |
About author
![]() |
Veerendra Jain, Nagpur |
Veerendra Jain, Nagpur
Instagram id : v_jain13
Instagram id : v_jain13
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.