सत्य इंदिरा फाउंडेशन ने वीना आडवाणी तन्वी को किया सम्मानित
जयपुर की जानी-मानी संस्था श्री सत्यइंदिरा फाउंडेशन (SSIF) द्वारा नागपुर की समाज सेविका वरिष्ठ कवित्री वीना आडवाणी तन्वी को सम्मानित किया गया। संस्था की संस्थापिका आदरणीय स्मृति सारस्वत द्वारा यह सम्मान दिया गया श्री सत्यइंदिरा फाउंडेशन जयपुर की बहुत संस्था है जो कि समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रसर रहते हैं ऊंचे मुकाम को पा रही है । फाउंडेशन के अंतर्गत गरीब लोगों को समय-समय पर राशन उपलब्ध करवाया जाता है साथ ही राजस्थान जैसे क्षेत्र में गरीब बच्चे जो शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते हैं उनकी शिक्षा का खर्चा भी वहन किया जाता है और बच्चों को पढ़ाया जाता है बच्चों को पढ़ाने के लिए संस्था की संस्थापिका स्वयं अपना बहुमूल्य समय देती हैं । शिक्षा की जरूरत अनुसार जिन वस्तुओं की जरूरत होती है वह वस्तुएं भी बच्चों को उपलब्ध कराई जाती है जैसे कि कॉपी पेन पेंसिल वगैरह । वृक्षारोपण के साथ-साथ , सत्य फाउंडेशन के द्वारा अन्नदान योजना , बचपन बचाओ अभियान , पाठशाला स्ट्रिक , महिला शिक्षा रोजगार उत्थान साथ ही कुछ मरीजों की मदद भी करवाई जाती है जो कि अपने इलाज का खर्चा वहन नहीं कर सकते इसी के चलते हुए वर्ष 2022 में नागपुर की साहित्यकार समाज सेविका वीना आडवाणी तन्वी ने श्री सत्यइंदिरा फाउंडेशन संस्था के पास मदद की गुहार लगाने वाले एक मरीज की , अपनी संस्था मानवता सेवा चैन के सहयोग से आर्थिक और रक्तदान से संबंधित मदद करवाई थी । जिसके चलते वीना आडवाणी तन्वी को श्री सत्यइंदिरा फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया ।