पिता जिनके पास है उसकी बुलंद तकदीर खास हैपिता जिनके पास है उसकी बुलंद तकदीर खास है
June 17, 2023 ・0 comments ・Topic: kishan bhavnani poem
पिता दिवस 18 जून 2023 के उपलक्ष में सभी बच्चों के सुपर हीरो उनके पिता है, बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनके पिता के प्रति सम्मान में यह मेरी स्वयंरचित कविता है
भावनानी के भाव
पिता जिनके पास है उसकी बुलंद तकदीर खास है
![]() |
पिता जिनके पास है उसकी बुलंद तकदीर खास है |
पिता ईश्वर अल्लाह का ही एक रूप है
पिता जिनके पास है उसकी
बुलंद तकदीर खास है
पिता परिवार की अग्रणी आस है
जिंदगी में पिता का ओहदा खास है
परिवार का खास प्यारा बॉस है
पिता एक उम्मीद एक आस है
पिता जिम्मेदारियों की गाड़ी से
लदा हुआ खास सारथी है
नींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला
हमदर्द साया और बिछौना है
पिता हमारे सपनों को पूरा
करने वाली हमारी प्यारी जान है
जग में कहने को एक बात है
पिता मां और बच्चों की पहचान है
जो पिता का अपमान करते हैं
वह जीव घोर अन्यायी और पापी है
कंस दैत्य और रावण की कॉपी हैं
परंतु धन्य पिता उनके लबों पर हमेशा माफ़ी है
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.