Tum thi khusahal the hm

ग़ज़ल

Tum thi khusahal the hm
बहुत खुशी कुछ गम भी है
तेरे यादों में डूबे हम भी है

तुम थी खुशहाल थे हम
तेरे जाने का सितम भी है

प्यार तुम्हारा साथ हमारा
साथ निभाने की कसम भी है

खुश रहो खुशियां ही बांटो
आंचल तुम्हारे भरे रहे

प्यार हमारा साथ तुम्हारा
सफर के हमसफ़र हम भी है

तुम थी खुशहाल थे हम
तेरे जाने का सितम भी है

कवि सी.पी. गौतम

Post a Comment

boltizindagi@gmail.com

Previous Post Next Post

#You may also like

#Advertisement