kavita kal ki mahabharat aur aaj ki mahabharat by saurabh

June 23, 2021 ・0 comments

"कल की महाभारत और आज की महाभारत"

kavita kal ki mahabharat aur aaj ki mahabharat by saurabh
महाभारत के सभी पात्र, अब तो घर ही में है,
घृतराष्ट्र, दुर्योधन, शकुनि, सब तो घर ही में है ।

असली महाभारत में भी, दो पक्ष लड़े थे मगर,
आज तो एक ही पक्ष के, दो टुकड़े घर ही में है ।

उस महाभारत में तो, शकुनि बाहर से था मगर,
आज की महाभारत मे, शकुनि भी घर ही में है ।

महाभारत तो धर्म-अधर्म की लड़ाई थी और है,
दंड मिलेगा उन्हे भी, जितने अधर्मी घर ही में है ।

सौरभ यादव
(एक कवि)

Post a Comment

boltizindagi@gmail.com

If you can't commemt, try using Chrome instead.