kavita- sab badal gya by jitendra kabir
June 06, 2021 ・0 comments ・Topic: poem
सब बदल गया है
आजादी के परवानों ने
कुर्बान किया खुद को
जिनकी खातिर,
उन आदर्शों के लिए
देश के लोगों का अब
ईमान बदल गया है,
राजभक्ति कहला रही है देशभक्ति
यहां पर अब,
बदली हुई परिस्थितियों में
देशभक्ति का प्रतिमान बदल गया है।
विरोध को दिया गया है
गद्दारी का दर्जा
और आन्दोलन का देशद्रोह से
नाम बदल गया है,
क्रांति के नाम पर लोग
बदलते हैं केवल अपने दल ही
यहां पर अब,
बदली हुई परिस्थितियों में
क्रांति का परिणाम बदल गया है।
गरीब अब भी तरस रहे हैं
दो वक्त की रोटी को,
और पूंजीपति चतुर बनकर
सरकार से
मुखौटा बदल गया है,
सेवा के नाम पर नेता
बटोरते हैं केवल वोट ही
यहां पर अब,
बदली हुई परिस्थितियों में
सेवा का दाम बदल गया है।
काबिलियत और शिक्षा की
पूछ कम हो रही
भीड़ तंत्र जनतंत्र का भेष
बदल गया है,
दलगत वफादारी के ईनाम में
बंटते हैं संवैधानिक पद
यहां पर अब,
बदली हुई परिस्थितियों में
चापलूसी का ईनाम बदल गया है।
जितेन्द्र 'कबीर'
यह कविता सर्वथा मौलिक अप्रकाशित एवं स्वरचित है।
जितेन्द्र कुमार गांव नगोड़ी डाक घर साच तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश
साहित्यिक नाम - जितेन्द्र 'कबीर'
संप्रति - अध्यापक
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.