gazal tulsi by pradeep shrivastav

ग़ज़ल तुलसी 

gazal tulsi by pradeep shrivastav


तुलसी,पीपल तेरे आँगन में लगाना है मुझे ।
अबकी इस तरहा मुहब्बत को निभाना है मुझे।।


अब न आँखों में नमीं है न शहर में पानी ,
धार गंगा की तेरे गाँव में लाना है मुझे ।।


चाँद रख्खा है छुपाकर के कुछ अमीरों ने ,
रोशनी के लिए घर ख़ुद का जलाना है मुझे ।।


मर गई भूख ,तवे ठंडे आस इक बाकी ,
उनकी वापस वही उम्मीद को लाना है मुझे।।


बेबज़ह शोर है गलियों में कैसा है क्यों है,
क्या हक़ीक़त है पता इसका चलाना है मुझे।।


प्रदीप श्रीवास्तव
करैरा जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url