मत बाँटो इंसान
मंदिर- मस्जिद गिरजाघर ने
बाँट दिया भगवान को
मंदिर बाँटी मस्जिद बाँटी
मत बाँटो इंसान को
इंसानों की है इंसानियत
हैवानों की है हैवानियत
बेटा बाँटा बेटी बाँटी
बाँट दिया परिवार को
नकारात्मक सोच वालों ने
बाँटा सारा जहान को
धरती बाँटी अंबर बांटे
मत बाँटो इंसान को
धर्म बाँटे रीति रिवाज बाँटे
बाँट दिया माँ बाप को
लहू का रंग एक है सबमें
मत बाँटो इंसान को।
स्व रचित
डॉ. इन्दु कुमारी
मधेपुरा बिहार
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com