Nayi gazal se use nawaz dunga

September 18, 2021 ・0 comments

 नयी  गज़ल से उसे नवाज़ दूँगा

Nayi gazal se use nawaz dunga


नयी  गज़ल से उसे नवाज़ दूँगा

खामोश रह  कर  आवाज़ दूँगा ।

बहुत खुश रहूँगा उसे भुला कर

आशिक़ी को नया रिवाज़  दूँगा ।

ज़िक्र नहीं  करूँगा ज़िंदगी भर

फिक्र  को  नया ये अंदाज़ दूँगा ।

रश्क करेंगे रक़ीब भी मेरे साथ

नफ़रत  करने को  समाज दूँगा ।

ज़ुर्रत कर नहीं सकता दिल भी

अजय इतना उसे  रियाज़ दूँगा ।

-अजय प्रसाद


Post a Comment

boltizindagi@gmail.com

If you can't commemt, try using Chrome instead.