Saya a mazburi me jo pale they by Ajay Prasad
September 18, 2021 ・0 comments ・Topic: Gazal
साया-ए-मजबुरी में जो पले थे
साया-ए-मजबुरी में जो पले थे
लोग वही बेहद अच्छे भले थे ।
आपने जश्न मनाया जिस जगह
वहीं रातभर मेरे ख्वाब जले थे।
हुआ क्या हासिल है मत पूछिये
क्या सोंच के हमने चाल चले थे।
हो गए शिकार शिक़्स्त के यारों
सियासत के पैंतरे ही सड़े गले थे ।
छिड़क गए है नमक ज़्ख्मों पर
'वो'जो मरहम लगाने निकले थे।
-अजय प्रसाद
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.