Teej by dr indu kumari

 तीज

Teej by dr indu kumari


पावन है तीज त्योहार मनाऊं मैं

लक्ष्मी घर आए दीप जलाऊं  मैं

गौरी शिव के आराधना कर आऊं

लम्बी उम्र की कामना कर गाऊं

मेंहदी रच-रचकर सज हुलसाऊं

बन प्रिय के रंग में रंग    जा ऊं

जिन्दगी की बगिया को महकाऊं

रौशनी बन प्रेम की घर में फैलाऊं

चाँद से भी प्यारा मेरा दिलवर है

चलनी में ही सुन्दर रूप निहारूं

कर सोलहो श्रृंगार मन मुस्काऊं मैं

अरज करूं कर जोड़ शीश नवाऊं मैं।


डॉ.इन्दु कुमारी

हिन्दी विभाग

मधेपुरा, बिहार

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url