Hamne kab kaha by vijay Lakshmi Pandey
हमनें कब कहा....???
हमनें कब कहा...?
ये हड्डियां कमज़ोर हो गई ।
लोगों नें बताया ,
हड्डियां बूढ़ी हो गई।।
हमनें कब कहा .....?
ये हड्डियां कमज़ोर हो गई...!!
डॉक्टर नें बताया ---!!
कमीं कैल्शियम की हो गई ..,
कहीं गठिया तो कहीं ,
टेढ़ी हो गई ...!!
गर्म ही रखना इन्हें ,
ये तो बरबाद हो गई ...!!
हमनें कब कहा ---?
ये हड्डियां कमज़ोर हो गई ..!!
जन्म-पत्री नें बताया---
वक्त लौटनें का आया ...।
घुटनों नें बताया --,
तू लाचार हो गई ...!!
हमनें कब कहा ---??
ये हड्डियां कमज़ोर हो गई ...!!
बेटों नें बताया---
मत करो बेकार बातें...!😢
अभी और ये चलेगी ...,
अच्छे -भले हैं सारे ...!!
और "भूख" ने सताया तो ये जवान हो गई ...।।
हमनें कब कहा --??
ये हड्डियां कमजोर हो गईं ...!!!✍️