Gazal by mainuddin kohri

November 07, 2021 ・0 comments

 ग़ज़ल

Gazal by mainuddin kohri

जब भी ग़ज़ल साया हमारी होगी।

अदीबों में गिनती भी हमारी होगी।


मुल्क में बेरोजगारी की यूँ तादाद ।

ये समस्या तो बड़ी चिंगारी होगी ।।


नेताओं की फिसलती ये जुबानें ।

मुल्क में ये बड़ी महामारी होगी।।


अमन के दीप जलाओ तो सही ।

सदभाव की बरसात जारी होगी।।


आज धुंए से क्यों सांसें घुटती है।

पर्यावरण से दूर ये बीमारी होगी।।


ज्ञान का दीपक जलाए रखियेगा ।

राहें इक दिन तो उजियारी होगी ।।


'नाजीज 'गिरेबां में झांको तो सही।

जमीर ने बुराई सदा नकारी होगी।


          *****

मईनुदीन कोहरी "नाचीज़ बीकानेरी"
 मो-9680868028

Post a Comment

boltizindagi@gmail.com

If you can't commemt, try using Chrome instead.