राष्ट्र की बेटी - डॉ.इन्दु कुमारी
राष्ट्र की बेटी
इन्दु सी जगमग करती
ह्रदय को शीतल करती
प्रेरणा बनी स्वराष्ट्र की
नारी शक्ति कहलाती
नाम की झंडा फहरायी
इन्दिरा गाँधी कहलायी
गरिमामयी पद पायी
जनमानस पर छायी
सुझ-बूझ का परिचय
देकर प्रथम प्रधानमंत्री
महिला कहलाती हैं
देश गरिमा बढ़ायी है
भारत कुंज की क्यारी
फूल थी प्यारी तू
देश की राजदुलारी।