देशभक्त नहीं हो सकते हैं" - सचिन राणा "हीरो"
December 18, 2021 ・0 comments ・Topic: poem
देशभक्त नहीं हो सकते हैं
देश के सैनिक की शहादत पर, जो रो नहीं सकते हैं...
वो कुछ भी हो सकते हैं लेकिन, देशभक्त नहीं हो सकते हैं..देश में रह कर भी जो, देश के वीरों का अपमान करे...
देश की माटी कैसे फिर, ऐसे लोगों को स्वीकार करे...
देश की पीड़ा पर हंसकर जो, अरे फब्तियां कसते हैं...
वो कुछ भी हो सकते हैं लेकिन, देशभक्त नहीं हो सकते हैं..
सेना से गर्वित देश हमारा, सैनिक सेना की शान है...
सैनिक को पूजे भारत सारा, सेना ही हिंदुस्तान है...
इस गर्वित अनुभूति को जो, हृदय में बो नहीं सकते हैं...
वो कुछ भी हो सकते हैं लेकिन, देशभक्त नहीं हो सकते हैं...
वीर शहीदों के बलिदानों से, हमने इस भारत को पाया है...
भारत माँ की संतानों ने, सदा महापुरूषों को शीष झुकाया है...
लेकिन देश की रोटी खाकर भी, जो देश के हो नहीं सकते हैं...
वो कुछ भी हो सकते हैं लेकिन, देशभक्त नहीं हो सकते हैं...
देश के सैनिक की शहादत पर, जो रो नहीं सकते हैं...
वो कुछ भी हो सकते हैं लेकिन, देशभक्त नहीं हो सकते हैं..
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.