कविता- महिला राजनीति क्षमता निर्माण-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी

कविता
महिला राजनीति क्षमता निर्माण

कविता- महिला राजनीति क्षमता निर्माण-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी
राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजनीति में
महिलाओं के लिए क्षमता निर्माण करने
शी इज ए किंग मेकर कार्यक्रम
की शुरुआत की है

ग्राम पंचायत से लेकर संसद सदस्यों तक
राष्ट्रीय राज्य दलों की कार्यकर्ताओं सहित
अखिल भारतीय क्षमता निर्माण
कार्यक्रम की शुरुआत की है

उद्देश्य महिला राजनीतिक नेताओं की
क्षमता का निर्माण करना शामिल है
संवाद कौशल भाषण लेखन संबंधित
तकनीकों को सिखाने की शुरुआत की है

महिलाओं को सशक्त करने यह
कौशल विकास का काम शुरू है
राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बड़े
ऐसा रणनीतिक रोडमैप शुरू है

लेखक- कर विशेषज्ञ, साहित्यकार, कानूनी लेखक, चिंतक, कवि, एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url